भारत माता की सेवा ..

यू ही नही मिलती हैं किसी को  सेवा करने का मौका भारत मां का,
खेल कूद के समय को ग्राउंड और रोड पर जग कर बितानी पड़ती है।
आंखो में एक सपना लेकर नींद से लड़कर सूरज को हराना पड़ता है,
पैरों में छाला,शरीर में थकान फिर भी मुस्कुराना पड़ता है।
17 की उम्र में मां बाप की सेवा के साथ भारत माता की सेवा में दिल लगाना पड़ता है,
फॉर्म रिजेक्ट ,बार बार असफल होकर नई उम्मीद के साथ खड़ा होना पड़ता है।
यू ही नहीं मिलती है किसी को सेवा करने का मौका भारत मां का।।
फैशन को छोड़ दिल में फौजी बनने का जूनून जगाना पड़ता है,
अशिकी को छोड़ भारत मा के प्यार में दिल लगाना पड़ता है।
शरीर पर वर्दी लाने के लिए हजारों की भीड़ में विजय का झण्डा फहराना पढ़ता है,
तब जाके कहीं भारत मां सेवा का मौक़ा मिलता है ।
भारत मा की सेवा में घर बार सब भुलाना पड़ता है,
आसान नहीं है फ़ौजी की वर्दी को शरीर पर सजाने में।
बड़े त्याग करने पड़ते है इस वर्दी को शरीर पर लाने मे,
यू ही नही मिलती हैं किसी को सेवा करने का मौका भारत मां का।।
#armylover
#bharatmatajijay
#indianarmy
#novacollage
#lucknow
#azamgarh

Comments

Post a Comment